Basic Keyboard Shortcuts for Windows

Keyboard Shortcuts for Windows

विंडोज़ के लिए प्रयोग में आने वाले की-बोर्ड शॉर्टकट

विंडोज़ (कंप्युटर) में लिखे गए शब्दों को संपादित (edit) करने के लिए निम्नलिखित की-बोर्ड शॉर्टकट (अक्षर संयोजन) का प्रयोग किया जा सकता है । इसके प्रयोग से कंप्युटर पर लिखने की गति में काफी तेजी आ जाएगी।

Task ( कार्य )Explainer ( कार्य का विवरण )Keyboard Shortcut (की-बोर्ड शॉर्टकट)
Select (सलेक्ट )किसी शब्द का चयन करना Ctrl + Shift + \(\rightarrow\)
Ctrl + Shift + \(\leftarrow\)
Select All (सलेक्ट ऑल )सभी शब्दों का चयन करना ( पूरा चयन )Ctrl + A
Copy (कॉपी)चुने हुए शब्द को कंप्युटर को याद करा देना Ctrl + C
Paste (पेस्ट)कंप्युटर द्वारा याद किए गए शब्द को फिर से लिख देना (चिपका देना)Ctrl + V
Cut (कट)चुने हुए शब्द को कंप्युटर को याद करा देना और उसे उस स्थान से हटा देना Ctrl + X
Undo (अन-डू )किसी किए गए कार्य को निरस्त करना (पूर्ववत करना)Ctrl + Z
Redo (री-डू)किसी निरस्त किए गए कार्य को फिर से करना (पुन: करना)Ctrl + Y
Bold (बोल्ड)किसी शब्द की लाइन को मोटा करना। इस कीबोर्ड-शॉर्टकट को दुबारा दबाएंगे तो फिर से शब्द की लाइन पतली हो जाएगी । Ctrl + B
Italic (इटैलिक)किसी शब्द को टेढ़ा करना । इस कीबोर्ड-शॉर्टकट को दुबारा दबाएंगे तो टेढ़ी शब्द की लाइन सीधी हो जाएगी । Ctrl + I
Underline (अंडरलाइन)किसी शब्द को रेखांकित करना (शब्द के नीचे रेखा खींचना)। इस कीबोर्ड-शॉर्टकट को दुबारा दबाएंगे तो शब्द के नीचे खिंची लाइन हट जाएगी । Ctrl + U

Keyboard Shortcuts for WordPress

Similar Posts